*फॉर्मर रजिस्ट्री और खसरा मैपिंग का कार्य तेजी से करें पूर्ण - कलेक्टर*
*अशांति फैलाने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश*
*छिंदवाड़ा/ 06 दिसंबर 2025/* कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में राजस्व प्रकरणों नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और भू - अर्जन के लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण, राजस्व वसूली, राहत राशि वितरण, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान/सीएम किसान सम्मान निधि , साईबर तहसील के प्रकरणों, स्वामित्व आबादी सर्वेक्षण कार्यों, एग्रीस्टैक ऐप पर फॉर्मर रजिस्ट्री की एंट्री व सभी खसरों को मैप किये जाने के कार्यों, भू-अभिलेख खसरा को समग्र आईडी एवं आधार लिकिंग आदि कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा - निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग से जुड़ी सीएम हेल्पलाईन शिकायतों एवं लोक सेवा गारंटी के आवेदनों में निराकरण की भी समीक्षा की । तहसील मुख्यालय पर हैलीपेड निर्माण हेतु शासकीय भूमि की उपलब्धता की समीक्षा की गई। वन ग्राम को राजस्व ग्राम बनाये जाने व मजरा टोला राजस्व बनाये जाने के कार्यों और माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में लंबित याचिकाओं तथा अवमानना के प्रकरणों की समीक्षा की। सर्पदंश के प्रकरणों एवं एंटी वेनम की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, जिले के सभी अनुविभागों के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र निगम, श्री राहुल पटेल व श्री आर.के.मेहरा सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता से जुड़े मामलों में अनावश्यक विलंब न हो और प्रत्येक प्रकरण का समाधान निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए। नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों का डिस्पोजल गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा के अंदर सुनिश्चित हो। पारदर्शिता एवं जवाबदेही बढ़ाने के लिए नियमित फील्ड निरीक्षण करें और जनता को उपलब्ध हो रही सेवाओं पर समुचित निगरानी रखें।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम से सर्पदंश के प्रकरणों की जानकारी ली और प्रत्येक एसडीएम को इसकी समीक्षा करने के लिए कहा है। सर्पदंश के मामलों को कैसे कम किया जा सकता है, इस पर सभी एसडीएम को विचार कर समाधान खोजने की बात कही है। साथ ही एंटी वेनम की उपलब्धता पर भी समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
*अशांति फैलाने वाले तत्वों पर कार्यवाही के निर्देश* - कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी एसडीएम दांडिक प्रकरणों पर भी विशेष रूप से ध्यान दें। समाज में अशांति फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अशांति फैलाने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जाए।
*फॉर्मर रजिस्ट्री और खसरा मैपिंग का कार्य महत्वपूर्ण है -* कलेक्टर श्री नारायन ने कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री और उससे किसानों के खसरे की मैपिंग का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। भविष्य में किसानों को विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ फॉर्मर रजिस्ट्री के माध्यम से ही सुविधाजनक तरीके से सुलभ हो सकेगा। इसीलिए कार्य की गंभीरता को समझें और एग्रीस्टैक और सारा ऐप के माध्यम से सभी किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री और खसरा लिंकिंग की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराएं।
*वन ग्राम से राजस्व ग्राम संपरिवर्तन की कार्यवाही हो त्रुटिरहित* - शासन के निर्देशानुसार जिले के चिन्हांकित वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में संपरिवर्तन की कार्यवाही की जाना है। जिसकी सभी कार्यवाहियां निर्धारित समय सीमा के आधार पर पूर्ण की जाएं। उन्होंने सभी कार्यवाहियां पूरी शुद्धता के साथ और त्रुटिरहित संपादित करने पर विशेष जोर दिया है।
कलेक्टर ने उम्मीद जताई कि सभी अधिकारियों के समन्वित प्रयासों से राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी होगी तथा जनता को पहले से कही अधिक समयबद्ध और सुविधाजनक ढंग से सेवाएं सुलभ होंगी।

