विश्वास की वापसी: जनसेवा में छिंदवाड़ा पुलिस
छिंदवाड़ा | 02 जनवरी 2026
नववर्ष की शुरुआत छिंदवाड़ा पुलिस ने जनसेवा और भरोसे की मिसाल पेश करते हुए की है। जिले के नागरिकों के गुम हुए मोबाइल फोन वापस दिलाकर पुलिस ने एक बार फिर आम जनता का विश्वास मजबूत किया है।
पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के निर्देशन में जिला साइबर सेल की टीम ने गुम मोबाइल संबंधी शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। बीते कुछ महीनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।
इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से कुल 251 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 47 लाख 11 हजार 900 रुपये है, विभिन्न स्थानों से ट्रेस कर बरामद किए गए। बरामद मोबाइल फोन पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। मोबाइल पाकर नागरिकों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ नजर आया।
छिंदवाड़ा पुलिस की यह पहल कोई नई नहीं है। इससे पूर्व भी वर्ष 2025 में पुलिस द्वारा लगभग 1 करोड़ 72 लाख रुपये मूल्य के 904 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस सौंपे जा चुके हैं। इसी कड़ी में नववर्ष 2026 के अवसर पर यह कार्रवाई आमजन के लिए एक सकारात्मक संदेश बनकर सामने आई है।
गुम मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों में शासकीय सेवक, शिक्षक, अधिवक्ता, निजी कर्मचारी, बैंक कर्मी, डॉक्टर, नर्स, इंजीनियर, सेना के जवान, व्यापारी, दुकानदार, छात्र, ऑटो व ट्रैक्टर चालक, श्रमिक, गृहिणी एवं किसान शामिल हैं।
सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान
मोबाइल फोन बरामदगी में साइबर सेल टीम के
आर. आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, अभिषेक ठाकुर, राहुल डडोरे, अंकित शर्मा एवं मोहित चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किए जाने की घोषणा भी की गई है।
अंत में पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि
“नववर्ष 2026 का संकल्प लें — न ओटीपी साझा करें, न ठगे जाएं। साइबर जागरूकता ही नववर्ष की सच्ची शुभकामना है।”
सहयोगी जनता, सक्रिय पुलिस, सुरक्षित समाज — यही छिंदवाड़ा पुलिस का संकल्प है।
अगर चाहें तो मैं

