दमुआ।
कोठीदेव–नीमढाना क्षेत्र की पुरानी ओपन कास्ट में खुलेआम पेड़ों की अवैध कटाई और बड़े-बड़े गड्ढे खोदे जाने के मामले सामने आए हैं। मौके से सामने आई तस्वीरों में स्पष्ट दिख रहा है कि हरे-भरे पेड़ों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है और जमीन को खोदकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इतनी स्पष्ट और लगातार हो रही गतिविधियों के बावजूद दमुआ वन विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। न तो मौके पर कोई निरीक्षण नजर आ रहा है और न ही अब तक किसी तरह की कार्रवाई की गई है। इससे विभागीय मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है।
एक ओर शासन स्तर पर “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते हरियाली पर कुल्हाड़ी चल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र का पर्यावरणीय संतुलन गंभीर रूप से प्रभावित होगा।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या वन विभाग इस मामले में संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा, या फिर अवैध कटाई और खुदाई का यह सिलसिला यूँ ही जारी रहेगा।

