देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई
छिंदवाड़ा | 06 जनवरी 2026
थाना देहात पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 12,360 रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार दोनों युवक पूर्व में मारपीट, चोरी एवं शराब तस्करी जैसे अपराधों में संलिप्त रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन पर थाना प्रभारी देहात निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 06 जनवरी को पुलिस टीम जुर्म जरायम की पतासाजी पर निकली थी। परासिया नाका के पास मुखबिर से सूचना मिली कि पोआमा बस्ती की ओर जाने वाली कच्ची सड़क पर झाड़ियों के पास एक युवक भारी मात्रा में शराब लेकर बिक्री के लिए खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश दी और आरोपी कुनाल उर्फ लकी गौतम को मौके से गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से चार प्लास्टिक कुप्पियों में भरी 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब उसने अपने साथी हर्षत कहार के साथ जाटाछापर के पास नाले किनारे तैयार की थी और छिंदवाड़ा में बेचने लाया गया था। दूसरे आरोपी को पुलिस ने चिल्ला बाबा की दरगाह क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 10/2026 धारा 34(2), 42 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी
कुनाल उर्फ लकी गौतम, पिता हरिशंकर गौतम, उम्र 18 वर्ष, निवासी जाटाछापर, थाना चांदामेटा, जिला छिंदवाड़ा
हर्षत कहार, पिता फागलाल कहार, उम्र 20 वर्ष, निवासी जाटाछापर, थाना चांदामेटा, जिला छिंदवाड़ा
इस कार्रवाई में निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत, उप निरीक्षक संदीप सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक मंगलसिंह, आरक्षक सौरभ सिंह बघेल, उमेश उइके, साइबर सेल से नितिन एवं आदित्य की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।

