तामिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तामिया में मनरेगा के तहत काम करने वाले दो दर्जन से अधिक गरीब मजदूरों को पिछले सात महीने से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। मजदूरों ने मई-जून माह में सीसी रोड निर्माण,रिटर्निंग वाल,रेस्ट हाउस पार्क ,रेस्ट हाउस शौचालय,का काम किया था, लेकिन अभी तक उन्हें उनका मेहनताना नहीं मिला है।गांव के मेट योगेश बिट्टू ने बताया कि उन्होंने सात महीने पहले मनरेगा में मजदूरों से काम करवाया था जिसका आज तक भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने इस संबंध में ग्राम पंचायत तामिया सरपंच,सचिव से कई बार शिकायत की है।साथ ही सरपंच सचिव को आवेदन भी दिया गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।इसी तरह, रेखा और ममता ने जानकारी दी कि उन्होंने मनरेगा के तहत सीसी रोड निर्माण में काम किया था लेकिन सात महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें राशि प्राप्त नहीं हुई है।देवकी,सुनीता,बबलू, और नीतू सहित कौशल्या और जैसे अन्य ग्रामीणों ने भी बताया कि उन्हें भी सात महीने से मनरेगा की मजदूरी नहीं मिली है। इन सभी ने ग्राम सरपंच, सचिव और तामिया जनपद पंचायत इंजीनियर से कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
मेरी जानकारी में नहीं हे भुगतान का मामला में अगस्त महीने में तामिया पंचायत आया हु।
तमिया सचिव,जगतशाह टेकाम

