पांढुर्णा :~ आम आदमी पार्टी पांढुर्णा ज़िला छिंदवाड़ा में आज गर्म जोशी से भारी बारिश में भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद के नारों के साथ अपनी विशाल महासभा का आयोजन किया गया जिसमें ज़िला अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला संगठन मंत्री राजू पांडे, अपने पूरी टीम के साथ तथा मुख्य अतिथि के रूप में विवेक राउत सर पांढुर्णा में आज की सभा मे पहुंचे जिनके द्वारा माननीय अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में आज इस बैठक में बड़े जोर शोर के साथ तय किया कि नगर पालिका चुनाव मकान टैक्स माफ, नल टैक्स माफ और कमर्शियल टैक्स हाफ साथ ही नगर में फुटपाथ पर जो लोग व्यवसाय करते हैं उनसे कोई राशि नही ली जावेंगी पार्टी पढ़े लिखे उम्मीदवार को मौका सर्वप्रथम देंगी साथ ही अपने सभी प्रत्याशियों के नए चेहरे उतारेंगी एवं स्टार प्रचारक के रूप में माननीय अरविंद केजरीवाल जी की विशाल सभा को पांढुर्णा में आयोजित की जावेगी विधानसभा प्रभारी तेजस सुरजुसे ने बताया कि आम आदमी पार्टी पांढुर्णा में नगर के समस्याओं जिनमे जलाशय के नाम पर लोगो को भ्रमित करके वोट बटोरना, नगर के 30 वार्डो में हाईटेंशन के जिंर्ण शीर्ण तारो को सुव्यवस्थित न करना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांढुर्णा से हर किसी को नागपुर रेफर किया जाकर उचित इलाज न करने पर ध्यान, बिजली बिलो में अचानक वृद्धि पर मौन रहना, शासकीय योजनाओं का समय पर लाभ न मिलना, नलों में जो मटमैला पानी आता है वो फिल्टर है अथवा नही उसपर ध्यान केंद्रित न करना ऐसे नगर के अनेकों कमजोरियों को प्रभारी तेजस ने गिनवाए तथा पांढुर्णा में लोगो के समक्ष अब तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी का झाड़ू चुनाव चिन्ह मौजूद है जिसे अब एक मौका देकर माननीय अरविंद केजरीवाल के इस मिशन को सफल बनायें आज के मीटिंग में उपस्थित नीलेश कलस्कर, हाफिज खान, लोमेश कोल्हे, गणेश गिरडकर, निर्मल भारद्वाज, अमृत नवडेती एवं सैकड़ो नगर वासियों ने आज उपस्थित होकर वचन लिया कि इस बार आम आदमी पार्टी को हो विकल्प के रूप देखकर एक मौका उन्हें दिया जाने की बात कही है
![]() |



