दस चक्का ट्रक में थे 32 गौवंश सभी को कराया मुक्त
छिंदवाड़ा/राकेश ठाकरे - लगातार जारी अंतराष्ट्रीय हिंदू संगठन राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा लगातार सक्रियता से गोवंश को कत्लखाने जाने से बचाया जा रहा है पिछले सप्ताह ही 3 बड़ी सफलता के साथ पुनः इस सप्ताह भी बड़ी सफलता हासिल की है ,गुरुवार की रात्रि तकरीबन 2बजे हिंदु संगठनों की मुस्तेदी के चलते गौ वंश से भरा एक 10 चक्का ट्रक क्रमांक MH 29 T 2003 पकड़ा गया जिसका पीछा राष्ट्रीय बजरंग दल,राष्ट्रीय हिंदु सेना के कार्यकर्ताओ के द्वारा सिंगोड़ी से पीछा किया गया। ट्रक चालक द्वारा पहले ट्रक को इमलीखेड़ा चौक से वापस घुमा कर नरसिंहपुर रोड़ बायपास होते हुए,सिवनी रोड में गाड़ी डाली गई एवं टीम राष्ट्रीय बजरंग दल छिंदवाड़ा जो कार से ट्रक का पीछा कर रही थी उस ट्रक से रिवर्स लाकर कुचलने का प्रयास किया गया राष्ट्रीय बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकरीयो ने अपनी जान सूझबूझ से बचाई एवं ट्रक को उमरिया ईसरा के पास पकड़ लिया गया। ट्रक चालक अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए । ट्रक को खोलकर देखा तो उसमें गौवंश क्रूरता पूर्वक ठूस - ठूसकर कर रस्सियों से बंधे भरे हुए थे जो भूखे प्यासे थे इन गौवंशों को महाराष्ट्र कत्लखाना वध हेतु ले जाया जा रहा था । कुण्डीपुरा पुलिस के सहयोग से सभी गौवंश को संत बिद्यासागर गौ शाला मेघासिवनी में सुरक्षित उतार दिया गया कुल 32 गौवंश थे जिसमें 2 की दम घुटने से मौत हो गई ।आज की कार्यवाही में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री शिव उसरेठे,राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत ,महानगर छिंदवाड़ा कार्यकारी अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा अज्जू, जिला गौ रक्षा परिषद के जिला महामंत्री,राकेश ठाकरे , राष्ट्रीय हिन्दू सेना छात्र परिषद जिला अध्यक्ष विजय गौली , संदीप बावने ,राज ठाकुर , राकेश गुरवे ,विहिप से आकाश पहलवान ,आकाश पावर आदि उपस्थित रहे ।

