परासिया के अंतर्गत आने वाले न्यूटन में बड़े ही धूम धाम से मनाई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पश्चिमी न्यूटन में महाप्रतापी राजा महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि मनाई गई, प्रताप जी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर महाराणा प्रताप के नारे लगाया गया उसके बाद दीप प्रज्वलित कर पूजन किया,उपस्थित नगरवासियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,वक्ताओं द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया,कार्यक्रम आयोजक राहुल सराठी पार्षद वार्ड नं8 न्यूटन ,चंद्रमोहन श्रीवास, अखलेश डेहरिया, द्वारका सनोडिया, दीपक बाथरी, नीरज बाथरी,हेमन्त अग्रवाल,राजा बाथरी,अश्वनी यदुवंशी, हरि आठनकर,ओम प्रकाश डेहरिया,दीपराज यादव,मोनू सोनी,आकाश राजपूत,नितिन ठाकुर,गिरधर नागले,अभिलाष बुनकर,मोहित अग्रवाल, प्रशांत राजपूत,आशु भलावी,चीनू चौहान, विक्रांत चौरिया,अमन वर्मा,सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे,

