लगभग शाम 7:00 बजे पहुंची मंदिर
मंदिर में की पूजा अर्चना
पूजा कर समूचे मंदिर परिसर का किया अवलोकन
*छिंदवाड़ा/गुड़ी अंबाडा* :-आयुर्वेदाचार्य गुरुजी डॉक्टर प्रकाश टाटा के साथ मुंबई से आई फिल्म अभिनेत्री पूनम झाँवर लगभग शाम 7:00 बजे क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मंदिर हिंगलाज पहुंची मंदिर पहुंचने पर मंदिर पुजारी ने पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना करायी पूजा अर्चना कर गुरुजी डॉक्टर टाटा के साथ फिल्म अभिनेत्री पूनम झाँवर ने समूचे मंदिर परिसर का भ्रमण कर अवलोकन किया
![]() |
आगवानी कर किया स्वागत
लगभग शाम 7:00 बजे जब डॉक्टर टाटा के साथ फिल्म अभिनेत्री पूनम झाँवर सहयोगी जन सिंगर बादल भारद्वाज फिल्म प्रोडयूसर सागर भारद्वाज पत्रकार दिनेश बंदेवार के साथ मंदिर पहुंची तो पत्रकार सरवन लाल भारती, कयूम बैग, अमित डेहरिया के अलावा रंजीत सिंह ठाकुर, राम डेहरिया, प्रिंस सेंगर, मुनमुन राय, राजू वर्मा एवं भाजपा समर्पित संदीप यादव भाजपा नेत्री ए टाइप स्मृति यादव, पिपराज गीता पवार, ने अगवानी कर भव्य स्वागत किया
ए टाइप में हुआ स्वागत
मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात डॉक्टर टाटा एवं फिल्म अभिनेत्री पूनम झाँवर सीधे ए टाइप रंजीत ठाकुर के निवास पर पहुंची जहां पहुंचने पर महिलाओं ने फिल्म अभिनेत्री एवं डॉ टाटा का रंजीत ठाकुर, राम डेहरिया, कैलाश वर्मा, संदीप यादव आदि ने अल्प स्वागत किया बाद में सभी ने बारी-बारी फोटो खिंचवाई
अंत में गुरु जी डॉक्टर टाटा एवं फिल्म अभिनेत्री पूनम झाँवर गुड़ी निवासी पत्रकार सरवन लाल के निवास स्थान पर पहुंची जहां परिजनों सहित आसपास से आए लोगों से मिली बाद में सभी ने फोटो खींचा या एवं कुछ लोगों ने सेल्फी भी ली



