जिले में आगामी 30 जुलाई को आने वाली संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास जी की समरसता यात्रा के विषय में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं । संत शिरोमणि के समरसता के संदेशों को समाज तक पहुँचने व समाज में समरसता का भाव जगाने के उद्देश्य से यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । यात्रा में म.प्र. जन अभियान परिषद को समन्वय, सहयोग व यात्रा संयोजन का कार्य मुख्यमंत्री जी द्वारा सौंपा गया है । इस यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिये आज जिले के विकासखंड परासिया में परिषद से जुड़ी नवांकुर संस्थाओं, मेंटर्स, प्रस्फुटन समितियों, सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थियों, समाजसेवियों, धर्म प्रेमियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में यात्रा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए यात्रा को भव्य बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में 30 तारीख को समरसता यात्रा प्रवेश करेगी और विभिन्न मार्गों से होते हुए 2 अगस्त को परासिया पहुंचेगी । यात्रा में जिले के लिए राज्य स्तर से अध्यक्ष गौ संवर्धन बोर्ड म.प्र. स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी और म.प्र. जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ.जीतेन्द्र जमादार को नियुक्त किया गया है । बैठक का आयोजन विकासखंड समन्वयक श्री संजीव भावरकर द्वारा किया गया । परासिया विकासखंड में विकासखंड समन्वयक श्री दीपक गेडाम को परिषद की ओर से सह प्रभारी नियुक्त किया गया । बैठक के बाद परिसर में पौधारोपण भी किया गया ।