नकुलनाथ यूथ फोर्सजिला अध्यक्ष महिला विंग सुनीता सोमकुवर के नेतृत्व में बैठक हुई संपन्न
September 10, 2023
0
नकुलनाथ यूथ फोर्सजिला अध्यक्ष महिला विंग सुनीता सोमकुवर के नेतृत्व में बैठक हुई संपन्न
छिंदवाड़ा आज 10 सितंबर 2023 कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनेे के लिए छिंदवाड़ा जिले के लाडले सांसद नकुल नाथ जिला पंचायतअध्यक्ष संजय पुन्हार समन्वयक संतोष प्रजापति जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षविश्वनाथ ओकते की अनुशंसा पर नकुलनाथ यूथ फोर्स टीम द्वारा बैठक ली जा रही हैजिसमें चंदन गांव वार्ड नंबर 36 मैं नकुलनाथ यूथ फोर्स की टीम द्वारा बैठक ली गई जिसमें नकुलनाथ यूथ फोर्स जिला अध्यक्ष सुनीता सोमकुंवर द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी पदाधिकारी मौजूद थे बैठक में वार्ड की हर एक महिलाएं उपस्थित थी जिसमें बैठक में चर्चा में बात की सभी महिलाएं उपस्थित हो नकुलनाथ यूथ फोर्स में जुड़ने की बात कही गई तथा बताया गया नकुलनाथ यूथ फोर्स एक ऐसा संगठन है सीधा सांसद नकुल नाथ जी से जोड़ता है चुनाव की तैयारी हर एक वार्ड हर एक मोहल्ले की महिलाओं को जिला अध्यक्ष सुनीता सोमकुवर द्वारा जागरूक किया जा रहा है कांग्रेस एवं कमलनाथ के हाथों को मजबूत करने हेतु जगह-जगह बैठक लेकर कमलनाथ के 11 वचनों को महिलाओ को बताया जा रहा है जो छिंदवाड़ा जिले मे जो कार्य किया गया सुनीता सोमकुवर के द्वारा जनता तक उन कार्य को सुनिचित तरीके से बताया जा रहा है युवा पीढ़ी के लिए रोजगार के अवसर सांसद नकुलनाथ के द्वारा किया जा रहा है जिला अध्यक्ष सुनीता सोमकुवर ने कहा अब परिवर्तन हि विकल्प है जनता अब बिजीपी से तरस्त हो गई है मीटिंग मे उपस्थित पद अधिकारी सुनीता सोमकुवार कोसाध्याक पूजा विश्वकर्मा दुर्गा सोमकुवर पायल बेस संध्या बंदेवार रोशनी वर्मा ब्लाक अध्यक्ष अंकिता शर्मा ग्रेसी कुमार तथा अन्य पद अधिकारी मौजूद थे
Tags

