समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवायों को किया गया सम्मानित
पत्रकारिता जगत में अपनी खबरों से सामाजिक जनहित और लोकहित में प्रकाशित खबरों के लिए पत्रकार भी हुए सम्मानित
सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा-! प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मीडिया संगठन के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर मीडिया संगठन जिला इकाई छिंदवाड़ा द्वारा नागपुर रोड पर द करन होटल के सामने अशोक लेलैंड शोरूम छिंदवाड़ा में जिला स्तरीय वार्षिक पत्रकार सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा कानून समिति मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र देव नरेला, गयाप्रसाद सोनी प्रदेश अध्यक्ष महिला सुनीता सोमकुवर प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, किशोर मिगलानी गौ सेवक, महापौर विक्रम आहके, प्रदेश महासचिव यूनुस कुरैशी छिंदवाड़ा, जिला अध्यक्ष मनेश साहू छिंदवाड़ा की उपस्थिति में पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष, निडर एवं जनहित के मुद्दे उठाने वाले पत्रकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस एवम् अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान समस्त प्रतिभा को एक मंच में लाकर उनका सम्मान कर आगामी भविष्य में जनहित सामाजिक और देश हित में इसी प्रकार से बढ़-चढ़कर कार्य करने के लिए मीडिया संगठन द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इसके उपरांत नरेंद्र देव नरेला द्वार मीडिया संगठन जिला इकाई छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित किए गए इस सम्मेलन और सम्मान समारोह की जमकर सराहन की गई उन्होंने समाज में श्रेष्ठ कार्य करने वाले लोगों के सम्मान को देश का सम्मान निरूपित करते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक युग में पत्रकार और पत्रकारिता अपने आप में समाज को आईना दिखाने का कार्य कर रहे हैं यह स्पष्ट है कि समाज में पत्रकार और पत्रकारिता के होने से शासन प्रशासन और राजनेताओं के सूचना पटल पर प्रकाशित होते हैं यही कारण है कि आज के युग में पत्रकारिता अपने आप में समाज को नई दिशा और दशा दिखाने का कार्य कर रही है
हम बेहतर पत्रकारिता और समाज सेवा के लिए तत्पर - गयाप्रसाद सोनी प्रदेश अध्यक्ष ----- आज पत्रकारिता का क्षेत्र लगातार बहता जा रहा है और इसमें नए पत्रकारों की भी लगातार एंट्री हो रही है किंतु कुछ लोग पत्रकारिता को लगातार बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं जिसमें खास तौर पर ब्लैकमेलिंग का काम करने वाले कुछ लोग पत्रकारिता को बदनाम कर रहे हैं यहां पर हमें चाहिए कि हम एक श्रेष्ठ पत्रकार के रूप में समाज को आईना दिखाएं हमारा मुख्य उद्देश्य मीडिया संगठन के समस्त पत्रकारों के माध्यम से पत्रकारिता को ऊंचे मुकाम पर पहुंचना है और देश हित जनहित और समाज हित के मुद्दों को लगातार आमजन के सूचना पटल पर रखना हमारा प्रमुख उद्देश्य है और है मीडिया संगठन के प्रत्येक पत्रकार के माध्यम से इस कार्य को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कर भी रहे हैं आज का यह पत्रकार मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना इसलिए भी आवश्यक था कि समाज की होनहार प्रतिभाएं सम्मान से वंचित न रहे और उन्हें मंच पर सम्मानित किया जाए आज इस मंच पर उपस्थित समस्त समाजसेवी शासकीय सेवक और जनहित के मुद्दे उठाने वाले पत्रकारों का हृदय से धन्यवाद व्यापित करता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से एक नया संदेश समाज को दिया है कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष मनेश साहू द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जिले एवं प्रदेश के पत्रकारों सहित समाज सेवी संगठन के सदस्य पदाधिकारी शासकीय सेवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे
सभी जिला एवं नगर तहसील अध्यक्ष हुए सम्मानित - कमलकांत साहू (उपाध्यक्ष)
राजकुमार सोनी (महासचिव), अमित सोनी (कोषाध्यक्ष)
अजय खौशी (मोहखेड़ अध्यक्ष), संतोष नागेश (छिन्दवाड़ा अध्यक्ष), ललित तिवारी (परासिया अध्यक्ष ) वीरेन्द्र अग्रवाल (जुन्नारदेव अध्यक्ष), चेतन मिश्रा (दमुआ अध्यक्ष), राजा नांद्रवंशी (नवेगाँव अध्यक्ष)
रोशन उइके (तामिया अध्यक्ष), चेतन साहू (सौंसर अध्यक्ष), राम ठाकरे (पाढुर्णा अध्यक्ष ) श्रवण कामड़े (बिछुआ अध्यक्ष), अजीत पाण्डेय (चौरई अध्यक्ष ), मनोज डेहरिया (अमरवाड़ा अध्यक्ष )
शहजाद खान (हर्रई अध्यक्ष), भूपेन्द्र साहू (गुढ़ी अम्बाड़ा अध्यक्ष), शुभम सोनी (उमरेठ अध्यक्ष ,)सुशील विश्वकर्मा सहित प्रदेश संभागीय एवं जिला तहसील के पत्रकार साथी उपस्थित थे

