परासिया नगर पालिका के बाजू में परासिया शिवपुरी स्टैंड में लगा कचरे का ढेर व भरा बारिश का पानी बना मुसीबत का कारण । नगर पालिका ना तो लोगों के विषय में कुछ सोच रही है सोच रही है और ना ही लोगों की सेहत का ध्यान दे रही है उसे कचरे से फैलने वाली बीमारी और पानी में पलने वाले डेंगू के मच्छर दे रहे बीमारी को दावत । आसपास के लोगों को भी हो रही परेशानी । और तो वहीं से काफी लोगों का आना जाना लोगों का लगा रहता है काफी भीड़ रहती है ऐसे क्षेत्र में कचरे का ढेर मुसीबत का कारण बना हुआ है काफी लोगों ने इसकी कंप्लेंट नगर पालिका व 181 में भी की है फिर भी कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है इस बदबूदार कचरा पर कब ध्यान देगी नगरपालिका वह प्रशासन शासन और नगर पालिका के सफाई कर्मचारी यो का भी ध्यान नहीं है सफाई कर्मचारी क्या अपना वेतन वह अपनी हाजिरी पकाने ही नगर पालिका में आते हैं और नगर पालिका के अधिकारीयो को तो कोई भी किसी भी प्रकार की कंप्लेन दी जाती है तो सुनकर अनसुनाकर देते हैं। एक तरफ बोला जाता है कि 181 में हर कंप्लेंट का निराकरण किया जाता है और दूसरी तरफ अधिकारी उसे कंप्लेंट को झूठ उत्तर देकर बंद करवा देते हैं ना तो 181 में कंप्लेंट सुनी जा रही है ना ही नगर पालिका में।

