सिंगोड़ी/अमरवाड़ा।
स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। अमरवाड़ा तहसील के ग्राम सिंगोड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और नर्स की अनुपस्थिति के चलते एक महिला की मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की बदहाली को उजागर करती है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम धादरा निवासी कुमेश इनवाती की पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें सिंगोड़ी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन वहां कोई डॉक्टर या नर्स मौजूद नहीं थे। परिजनों ने लगभग 10 से 15 मिनट तक अस्पताल परिसर में सहायता की तलाश की, मगर कोई जिम्मेदार कर्मचारी नहीं मिला। समय पर इलाज न मिलने के कारण महिला की मौत हो गई।
इस घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंगोड़ी स्वास्थ्य केंद्र "भगवान भरोसे" चल रहा है। ना डॉक्टर उपलब्ध हैं और ना ही कोई नर्स। यह स्थिति कई वर्षों से बनी हुई है, लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।जब इस संबंध में बीएमओ से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि सिंगोड़ी स्वास्थ्य केंद्र में इस समय कोई डॉक्टर पदस्थ नहीं है।प्रश्न यह उठता है कि आखिर कब होगी सिंगोड़ी अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की नियुक्ति? क्या लोगों की जान यूं ही समय पर इलाज न मिलने के कारण जाती रहेगी?
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।