बीती रात सोते समय सिर पर पत्थर पटक पटक कर उतारा मौत के घांट मृतक का नाम माहुलाल वानवंशी उम्र 80 वर्ष है पुलिस थाना उमरेठ अंतर्गत ग्रामपंचायत सेतपरास के ग्राम खुकरिया का मामला
उमरेठ अंतर्गत ग्राम पंचायत सेतपरास के ग्राम खुकरिया में रहने वाले माहुलाल पिता पुनउ वानवंशी उम्र 80 वर्ष का अज्ञात लोगों द्वारा बीती रात सोते समय सिर पर पत्थर पटक कर सिर कुचल दिया जिससे माहुलाल की मौत हो गयी।परिजनों को सुबह मृतक की हत्या हो जाने की जानकारी लगी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर SDOP अनिल शुक्ला, थाना प्रभारी राकेश बघेल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये थे।
![]() |




