नागलवाड़ी परासिया आदिवासी समाज की महिला भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी परासिया ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद राज विधान सभाअध्यक्ष एडवोकेट विनीत सरेयाम (जंप सदस्य)कार्यकारी अध्यक्ष रोशनी मर्सकोले (जंप सदस्य)सचिव एडवोकेट दीपिका टेकाम समस्त पद आधिकारी की उपस्थित में परासिया नगरअध्यक्ष किरण इवनती नियुक्त किया गया जिसे किरण इवनाती ने भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पद आधिकारी का आभर व्यक्त किया किरण इवनाती आदिवासी समाज की वो नारी है हरअन्याय कि। आवाज को उठाने वाली महिला है किरण इवनाती ने बताया की वह आपने पद के प्रति ईमानदारी एवं पुरी निष्ठ के साथ रहूँगी जिसे किरण इवनाती के घर बधाई देने पहुचे कार्यकर्ता एवं समाज के लोग इवनाती ने सभी का अभार व्यक्त किया


