मोहखेड़:- इन दिनों मोहखेड़ लावाघोघरी, सावरी,बदनूर क्षेत्र से जोरो पर गोवंश तस्करी का खेल जारी है जिसे विहिप बजरंग दल, और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से लगातार गोवंश तस्करी पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है इसी बीच अचानक बुधवार रात्रि करीब 11:00 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद कलर टवेरा वाहन क्रमांक mh 1 fz 150 में कुक्रता पूर्वक गोवंश भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने की ओर लेकर जा रही है जिसकी सूचना पर सभी बजरंगियों द्वारा आनन फानन में टवेरा गाड़ी पकड़ने के लिए कार्य योजना बनाई जिसके बाद ग्राम भूताई में इस गाड़ी को बजरंगियों द्वारा पकड़ लिया गया गाड़ी पकड़ते समय 2 गोतस्करो में से ड्राइवर मोका देख भाग निकला पकड़ा गया आरोपी कंडेकटर जाहेद पिता हमीद शाह उम्र 21 साल निवासी अमरावती बताया गया वही टवेरा वाहन में सात नग गोवंश कुक्रता पूर्वक भरे पाए गए जिसमे 3 बेल 4 गाय शामिल हैं बजरंगियों में जिला गौ रक्षा प्रमुख आकाश पवार,प्रखंड अध्यक्ष दिनेश पवार, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत,सागर पवार,सह गौ रक्षा प्रमुख राकेश धुर्वे,सहित अन्य बजरंगी मौजूद थे पकड़े गय गोवंश को सुरक्षित मेघासिवनी गोशाला में सुरक्षित रख कर टवेरा वाहन को थाना लावाघोघरी चौकी सावरी पुलिस की सुपुर्द कर दिया गया।


