जुन्नारदेव । दमुआ थाने में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से थाना प्रभारी अंजना मरावी ने एसडीओपी केके अवस्थी की अध्यक्षता में मंगलवार शांति समिति बैठक दमुआ थाना सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया एवं भगवान राम के जन्मदिवस पर होने वाला कार्यक्रम इतना भव्य और दिव्य हो कि हर व्यक्ति कार्यक्रम की मिसाल दे जुलूस में गरिमा रखते हुए एवं नियम का उल्लंघन नहीं करें हर परिस्थिति में है और शांति का परिचय दें *थाना प्रभारी अंजना मरावी* ने व्यक्त किये। उल्लेखनीय है रामनवमी ओर हनुमान जयन्ती सहित आगामी पर्वो को लेकर थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को थाने में आयोजित की गई *थाना दमुआ प्रभारी के द्वारा कहा* गया हर परिस्थिति में धैर्य और शांति का परिचय दें उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिक्रिया देते हुए समय सजग रहना और पूरी सावधानी बरतनी का भी आग्रह किया । बैठक में एसडीएम ,एसडीओपी केके अवस्थी, मंडल अध्यक्ष मोनू साहू विधानसभा प्रत्याशी आशीष ठाकुर सहित धर्मप्रेमी बंधु ओर शहर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे


