आज जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा कलेक्टर कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना विश्वकर्मा जी के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा गया ,
प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट हिमांगी अरोरा जी के निर्देशानुसार पूरे जिलों में जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में माननीय प्रधानमंत्री के नाम और कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन दिया गया , प्रदेश सचिव श्रीमती हर्षा बनोदे ने बताया कि हम दो और हमारे दो का कानून जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए आज बढ़ती जनसंख्या दर वृद्धि के कारण बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है धरती मन करे पुकार अब नहीं सहेगी भार जिला संयोजिका रानी सूर्यवंशी द्वारा अपील की गई कि जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाना चाहिए जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित श्रीमती रिंकी चौरसिया रूपाली जोशी लक्ष्मी यदुवंशी निर्मला पहाडे रूपा प्रधान सीमा सूर्यवंशी सरिता धुर्वे गायत्री कुशवाहा शिवानी विश्वकर्मा गीता यादव आशा सोनी प्रमिला कश्यप ललिता ठाकरे अनीता चंद्रपुरी शारदा सोनी प्रिया कलुरी संतोषी ऊइके सीमा साहू कौशल्या साहू

