ग्राम पंचायत मुरैना खालसा में स्थित लोधेश्वर मंदिर है जो कि लोगों की आस्था का केंद्र है इसी आस्था को लेकर धर्म से जुड़ी समिति द्वारा लोधेश्वर मंदिर के निर्माण कार्य एवं सौदयीकरण का कार्य कराया जा रहा है बतादे की लोधेश्वर धाम मंदिर समिति के द्वारा मंदिर पर विगत 6 माह से जन सहयोग के माध्यम से कुछ ना कुछ निर्माण कार्य जा रहा है समिति में जो सदस्य विक्रांत साहू लोकेश पांडे सचिन सूर्यावंशी लोधेश्वर धाम मंदिर ग्राम पंचायत पूरेना खालसा ग्राम नीमढाना, सौंदर्यकरण कार्य ,,, शिव जी , व माता रानी, शनि जी, कल भैरव जी, हनुमान जी, के दर्शन आप सभी का स्वागत हैं, ग्राम पंचायत जल्द पुनः बोटिंग (नाव ) प्रारम्भ करने जा रहे हैं, शानदार पिकनिक के लिए, मछलियों का दृश्य, शानदार लोकेशन, गार्डन की व्यवस्था,सेल्फी फॉइन, फैमली के साथ धार्मिक स्थल के दर्शन, प्रकृति की अनुभूति, मन को शान्ति का प्रतीक,सदस्य द्वारा दान दिया जाता है वहां जमा कर कर मंदिर के निर्माण कर में लगाया जाता है लोधेश्वर धाम मंदिर में जहां पर भक्तों की विशेष आस्था है

