विकास डेहरिया ने अभी हुए छिंदवाड़ा में एमपी टैलेंट हंट शो 2k24 में... मिस्टर। एमपी बनकर प्रथम स्थान! प्राप्त किया यह अत्यधिक हर्ष का विषय है कि हमारे तामिया के एक बालक ने तामिया का नाम रोशन किया ना ही केवल छिंदवाड़ा मैं परंतु पूरे मध्य प्रदेश मैं ही तामिया का परचम लहरा दिया
और उन्होंने अपने जीत का श्रेय अपने ग्रु और अपने पेरेंट्स! को दिया जिन्हों हर कदम मैं उनका साथ दिया शो के ऑर्गेनाइजर्स का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने इतना अच्छा मंच प्रदान किया।

