जिला छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव, बिछुआ, हर्रई, के पेसा मोबिलाइजरों को जिला समन्वयक श्री कमलेश टेकाम द्वारा निम्न तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है
- पेसा जिला समन्वयक द्वारा बिना आदेश के कार्य करने के लिए बाधित किया जा रहा है कभी भी कोई भी प्रपत्र डालकर सीधे जानकारी मांगी जाती है नहीं देने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है।
- रात में 9-10 बजे जबरन कभी भी वीसी में अचानक जोड़ा जाता है महिला कर्मचारियों की अपनी भी पारिवारिक जिम्मेदारी होती है जिस कारण वे नहीं जुड़ पाती है तो उनके द्वारा सीधे बिना जनपद पंचायत को सूचना के नोटिस जारी कर जिला पंचायत छिंदवाड़ा बुलाया जाता है।
- पेसा जिला समन्वयक द्वारा ग्राम पंचायत के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं समग्र ई केवाईसी, खसरा ईकेवाईसी व लाड़ली बहना जैसे कार्य नहीं करने हेतु लगातार दबाव दिया जा रहा है जनपद सीईओ व ग्राम पंचायत सचिव,सरपंच की बात नहीं सुनना है ऐसा उनके द्वारा व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से कहा जा रहा है मैं तुम्हारा अधिकारी हूं केवल में ही जो कह रहा हूं वही करो नहीं तो मैं तुम्हें हटा दूंगा ऐसा कहां जाता है।
- पेसा जिला समन्वयक बिना किसी पूर्व सूचना के ग्राम में ग्राम सभा करने आ जाते हैं और गांव वाले के सामने पेसा मोबिलाइजर को शर्मसार करते हैं।
इत्यादि तरीके से पेसा मोबिलाइजरों के साथ पेसा जिला समन्वयक द्वारा मोबिलाइजर को प्रताड़ित किया जाता है।सहभागी जिला अध्यक्ष, सभी ब्लॉक अध्यक्ष और पीड़ित समस्त पेसा मोबिलाइजर्स