1जनवरी 2023 को भक्ति में देवी गीतों से हुआ सरोवर मां हिंगलाज का मंदिर में गुजें जय जय कार के नारे नववर्ष के उपलक्ष में प्रत्येक वर्षों की तरह 1 जनवरी दिन रविवार 2023 को विशाल देवी जागरण का आयोजन हुआ जो कि 1 जनवरी को दिन रविवार के दिन दोपहर 12:00 से 7: 00 बजे तक चला जिसमे श्री मां कालका देवी जागरण ग्रुप बैतूल के द्वारा शानदार प्रस्तुति के साथ विशाल देवी जागरण का कार्यक्रम शानदार हुआ एवं अन्य क्षेत्रों से गायक एवं गायिका कलाकारों के द्वारा देवी गीतों के कार्यक्रम हुआ व श्री श्री मां हिंगलाज के दरबार में हजारों श्रद्धालु 1 जनवरी को मेला का आनन्द उठाते नजर आए प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी हजारों भक्तों ने मां हिंगलाज के
 |
|
दर्शन, किए । देवी जागरण के आयोजक अक्षय सिंह सेंगर, विकास अग्रवाल एवं समस्त मित्र मंडल गण अंबाडा गुड़ी (कुछ तो करो ग्रुप) इस कार्यक्रम को प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ संपन किया और मां हिंगलाज के दरबार में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अपना सहयोग दिया और श्रद्धालुओं की हमेशा की तरह मदद किया हैं । साथ में विशाल चुनरी यात्रा का भी हुआ आगमन मां के दरबार में । व
अधिक भीड़ होने के कारण जुन्नारदेव थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा एवं अंबाडा चौकी प्रभारी दीपा ठाकुर, एएसआई शरद मालवी, एवं जुन्नारदेव व अंबाडा का पुलिस स्टाफ गण ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को संभाला।